Ayushman Bharat Card Print Kaise Kare: आसानी से घर बैठे डाउनलोड करें अपना आयुष्मान भारत कार्ड

Ayushman Bharat Card Print Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है. आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ भारत सरकार द्वारा सितंबर 2018 में किया गया था. इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को पूरे परिवार के लिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.

अगर आप भी इस योजना में पहले से रेजिस्ट्रशन करवा चुके हैं और आपका आयुष्मान कार्ड खो गया है या ख़राब हो गया है तो बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है. आज इस आर्टिकल में हम आपको आयुष्मान कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करने की पूरी प्रक्रिया समझाने वाले हैं. जिससे आप घर बैठे ही आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

आयुष्मान भारत कार्ड प्रिंट करने के लिए आपको आधार नंबर की जरूरत होगी. साथ ही आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है क्योंकि आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ओटीपी इसी लिंक नंबर पर भेजा जाएगा.

Ayushman Bharat Card Print: Overview

Name of the SchemeAyushman Bharat Yojana (PMJAY)
Benefit of SchemeProvide Health cover of Rs. 5 lakhs per family per year
Mode of Download for Ayushman Bharat CardOnline
Charges for Downloading Ayushman Bharat CardNIL
Official Website for downloading Ayushman Bharat CardClick Here
RequirementAadhar Card Linked Mobile Number for OTP Verification
Ayushman Bharat Card Print Kaise Kare

Ayushman Bharat Card Print Kaise Kare? आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले आयुष्मान भारत (PMJAY) के आधिकारिक वेबसाइट https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard पर विजिट करें
  • इसके बाद Select Option में Aadhaar पर टिक करें
ayushman-bharat-oficial-website
  • फिर Scheme ऑप्शन के अंदर PMJAY सेलेक्ट करें. उसके नीचे आपका राज्य, और आखिरी मैं आपका आधार नंबर डाले.
  • इसके बाद नीचे दिए हुए box में टिक लगाकर Generate OTP बटन पर पर क्लिक करें.
yushman-bharat-card-print-website
  • अंत में मोबाइल पर प्राप्त हुए OTP को डालकार Verify बटन पर क्लिक करें. नोट: OTP प्राप्त करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो पहले आपको मोबाइल नंबर आधार से लिंक करवाना होगा.
ayushman bharat website
  • इसके बाद आपके आयुष्मान भारत कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी और उसके आगे Download का ऑप्शन आ जाएगा. इस पर क्लिक करते ही कार्ड आपके मोबाइल या कंप्यूटर मैं डाउनलोड हो जाएगा.
  • फिर आप इसे आसानी से प्रिंट करवा सकेंगे.

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको आयुष्मान भारत कार्ड प्रिंट और डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझाने की कोशिश की है हमें आशा है कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी परेशानी हल हो गई होगी और आयुष्मान भारत कार्ड प्रिंट कर लिया होगा. अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें

आयुष्मान भारत कार्ड: Important Links

आयुष्मान भारत Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here

हमारी वेबसाइट naukrikart.com पर हम इसी तरह से सरकारी योजना सरकारी, नौकरी, सरकारी रिजल्ट और एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी देते हैं अगर आपको इन चीजों के बारे में लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करना है तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े.

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा सितंबर 2018 में शुरू की गयी थी.  2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी. इस स्कीम को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को पूरे परिवार के लिए हर साल 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.

आयुष्मान भारत योजना पात्रता 

ग्रामीण क्षेत्र:

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुल सात वंचित मानदंडों में से ऐसे सभी परिवारों को कवर किया जो निम्नलिखित छह वंचित मानदंडों (D1 से D5 और डD7) में से कम से कम एक में आते हैं और स्वत: समावेशन (भिक्षा पर रहने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले परिवार, आदिम आदिवासी समूह, कानूनी रूप से जारी बंधुआ मजदूर)

  • D1- कच्ची दीवारों और कच्ची छत के साथ केवल एक कमरा
  • D2- 16 से 59 वर्ष के बीच का कोई वयस्क सदस्य नहीं
  • D3- जिन परिवारों में 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है
  • D4- विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं
  • D5- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के परिवार
  • D7- भूमिहीन परिवार जो अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा मैनुअल कैजुअल लेबर से प्राप्त करते हैं

शहरी क्षेत्र:

शहरी क्षेत्रों के लिए, निम्नलिखित 11 व्यावसायिक श्रेणी के श्रमिक योजना के लिए पात्र हैं:

  • कूड़ा उठाने वाला
  • याचक
  • घरेलू नौकर
  • स्ट्रीट वेंडर/मोची/हॉकर/सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता
  • निर्माण श्रमिक / प्लंबर / राजमिस्त्री / श्रमिक / पेंटर / वेल्डर / सुरक्षा गार्ड / कुली और अन्य हेड-लोड कार्यकर्ता
  • स्वीपर/स्वच्छता कार्यकर्ता
  • गृह-आधारित कार्यकर्ता/कारीगर/हस्तशिल्प कार्यकर्ता/दर्जी
  • परिवहन कर्मचारी/चालक/कंडक्टर/हेल्पर से ड्राइवर और कंडक्टर/गाड़ी खींचने वाला/रिक्शा चालक
  • दुकान कर्मचारी/सहायक/छोटे प्रतिष्ठान में चपरासी/सहायक/वितरण सहायक/अटेंडेंट/वेटर
  • इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कर्मचारी
  • धोबी/चौकीदार
Total
2
Shares
Previous Post
RSMSSB Forest Guard Admit Card 2022

RSMSSB Forest Guard Admit Card 2022 Released, Direct Link Here

Next Post
UGC NET Result 2022

UGC NET Result 2022 Declared on ugcnet.nta.nic.in, Direct Link Here

Contact Us I Privacy Policy I Terms & Conditions