आयुष्यमान खुराना की नई फिल्म DOCTOR G का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म में आयुष्यमान एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ (Gynaecologist) का रोल निभाते हुए नजर आएंगे
Image Credit:ayushmannk Instagram
इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी.
Image Credit:rakulpreet Instagram
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है ओर इससे पता चलता है कि आयुष्यमान हड्डियों के डॉक्टर (ortho) बनना चाहते हैं.
Image Credit:ayushmannk Instagram
मगर किसी वजह से मजबूरी में उन्हें gynaec में एडमिशन मिलता है जहां वो काफी जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं.
Image Credit:ayushmannk Instagram
आयुष्यमान को कभी अपनी मां तो कभी अपनी प्रोफेसर से डांट पड़ती है.
Image Credit:ayushmannk Instagram
ट्रेलर में उनके साथ वाली महिला डॉक्टर भी उनकी काफी खिंचाई करते हुए नजर आ रही हैं
Image Credit:ayushmannk Instagram
अब तो फिल्म रिलीज होने पर ही आपको पता चलेगा की आयुष्मान महिलाओं को डिलीवरी करवा पाते हैं या नहीं?
Image Credit:ayushmannk Instagram
फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है की समाज में एक नई विचारधारा लाने की कोशिश की जा रही है.