5% कैशबैक देने वाला SBI का नया क्रेडिट कार्ड

दोस्तों SBI ने हाल ही में Cashback SBI Card के नाम से अपना नया क्रेडिट कार्ड लांच किया है.

इस कार्ड की यह खासियत है कि यह आपको हर प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% का कैशबैक देता है

इससे पहले Amazon Pay ICICI card से Amazon पर शॉपिंग करने पर और Flipkart Axis Bank Card से फ्लिपकार्ट और Myntra पर शॉपिंग पर 5% कैशबैक मिलता था.

लेकिन Cashback SBI Card से Amazon, Flipkart, Ajio, Tata Cliq या अन्य कहीं भी ऑनलाइन shopping करने पर 5% कैशबैक प्राप्त होगा.

इसके साथ ही ऑफलाइन शॉपिंग और utility bill पेमेंट पर आपको 1% का कैशबैक मिलेगा.

इस कार्ड के लिए कोई भी Joining Fees नहीं है.

Apply Now

इसकी Annual Fees ₹999 है. लेकिन अगर आप साल भर में इसपर 2 lakh का खर्च करते हैं तो आपकी Annual Fees भी वापस हो जाएगी.

इसमें ध्यान देने की बात यह है कि Rent Payment या Wallet Load पर आपको किसी भी प्रकार का कैशबैक नहीं मिलेगा.

Free 1 Year Sony Liv Subscription with Axis Bank Credit Card

Next Story

Click Here