काटी बिहू (Kati Bihu) असम के उन तीन कृषि त्यौहारों में से एक है, जिसे राज्य में धूम-धाम से मनाया जाता है.
Image Credit: Instagram
यह हर साल अक्टूबर माह में मनाया जाता है. इस बार यह 18 अक्टूबर, मंगलवार को मनाया जाएगा
Image Credit: Instagram
अक्टूबर मास के आते-आते अनाज के भंडार खत्म होने लगते है इसलिए असम के लोग अपने घर, खेत और अनाज के भंडार क पास दीपक जलाते हैं.
वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की अच्छी फसल देकर हमें आशीर्वाद प्रदान करें
किसान खेतों में नकारात्मकता और कीटों को दूर करने के लिए मंत्रो का जाप करते हैं और एक समृद्ध फसल के लिए प्रार्थना करते हैं
इस पर्व में माता लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है
इस त्यौहार में किसान अपने खेतों में बांस के डंडे से आकाश दीप लगाते हैं जिसे ‘साकी’ नाम से जाना जाता है.
यह त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस दौरान स्त्री-पुरुष पारंपरिक वस्त्र पहते हैं और नृत्य करते हैं.