Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022: बिहार पुलिस में निकली कांस्टेबल के 689 पदों पर भर्ती

Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022

बिहार के केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के लिये मद्य निषेध सिपाही (Prohibition Constable) के 689 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 के लिए 14.12.2022 तक आवेदन कर सकते हैं. मद्य निषेध सिपाही रिक्ति विवरण, शैक्षिक योग्यता, पात्रता मानदंड, वेतनमान, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी के लिए कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.

Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022

Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022: Overview

Organization NameCentral Selection Board of constable (CSBC)
Post Nameमद्य निषेध सिपाही | Prohibition Constable
Total Post689
Starting Date of Application14.11.2022
Last Date of Application14.12.2022
Job LocationBihar
Advt. No.02/2022
CategorySarkari Naukri
Official Websitehttps://www.csbc.bih.nic.in

Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2022: Important Dates

EventsDate
ऑनलाइन आवेदन का प्रारंभ14.11.2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथी14.12.2022

Bihar Police Prohibition Constable Vacancy Details

Name of PostTotal Posts
मद्य निषेध सिपाही | Prohibition Constable689

Bihar Police Prohibition Constable Category Wise Vacancy Details

CategoryTotal Vacancies
UR272
EWS68
SC114
ST7
OBC124
BC83
BC Women21
Total689

Bihar Police Prohibition Constable Eligibility Criteria

Educational Qualification – शैक्षणिक अर्हता
इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के
मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी

Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022: Age Limit

आयु सीमा
मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष
Age Calculate on 01.01.2022 (आयु सीमा में अन्य छूट के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें)

Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022: Application Fees

CategoryApplication Fees
बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी वर्ग/ कोटि की महिला अभ्यर्थी एवं थर्ड जेन्डर अभ्यर्थी180/-
अन्य वर्ग675/-

Bihar Police Prohibition Constable Salary

Pay Scale 
वेतनमान लेवल-3 Rs. 21,700 – 53000/-

How to Apply for Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022

पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in पर 14.11.2022 से 14.12.2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Application Form Link is given below in Important Links Section.

Bihar Police Prohibition Constable Selection Process

मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक योग्यता परीक्षा पर आधारित होगा.

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनो स्पर्धाओ, यथा- दौड़, ऊॅंची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जाएगी.

Bihar Police Prohibition Constable Exam Pattern

1. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी.
2. प्रश्न-पत्र- दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिया जाएगा
.
3. लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता
परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे
4. लिखित परीक्षा अंतिम मेंधा सूची का आधार नहीं होगी. लिखित परीक्षा केवल शारीरिक
योग्यता परीक्षा के लिए अर्हक (Qualifying) होगी.

Bihar Police Prohibition Constable Syllabus

पाठ्यक्रम- लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा
(Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा.
लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थषास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे.

Bihar Police Prohibition Constable PST

‘शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा’ – शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी

दौड़ – अधिकतम 50 (पचास) अंक
गोला फेंक- अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)
ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)

Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022: Important Links

Apply NowClick Here
Bihar Police Prohibition Constable Notification PDFClick Here
CSBC Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Like our Facebook PageClick Here

Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022: FAQ’s

मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना कब जारी होगी?

मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना 12 नवम्बर 2022 को जारी की गई है.

मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 में कितनी रिक्तियां हैं?

मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 में 689 रिक्तियां हैं.

मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 के लिए परीक्षा तिथि क्या है?

मद्य निषेध सिपाही के लिए परीक्षा की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in पर समय से दी जाएगी.

मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2022 है.

मद्य निषेध सिपाही भर्ती 2022 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://www.csbc.bih.nic.in

 

 

Total
1
Shares
Previous Post
RPSC Lecturer Admit Card 2022

RPSC Lecturer Admit Card 2022: एडमिट कार्ड जारी, यहाँ करे चेक

Next Post
MP Police Constable Final Result 2022

MP Police Constable Final Result 2022 declared, Here’s Direct Link

Contact Us I Privacy Policy I Terms & Conditions